आरयू संवाददाता, लखनऊ। महिला क्रिकेट टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हरा वर्ल्ड कप जीतने का जश्न राजधानी लखनऊ में भी जमकर मनाया गया। भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों ने इस जीत की खुशी में सोमवार शाम ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया।
आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में इंदिरा नगर व भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में विजय जुलूस निकालकर भारत की बेटियों को बधाई दी। व्यापारियों ने कहा कि महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने पहली बार कब्जा करते हुए इंडिया में विश्व कप लाकर भारतवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस दौरान व्यापारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आए दिन व्यापारी दे रहें जान, व्यापार मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर की ये अपील
इस मौके पर यूपी आदर्श व्यापार मंडल के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने खुशी मनाते हुए कहा दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे विश्व कप भारत में लाने पर देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपार खुशी है। तथा भारतवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा उठ गया है, उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी बेटियों इसके लिए बधाई दी।
इस अवसर पर भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के चेयरमैन कमल अग्रवाल, सुमित सिंह, राजेश सक्सेना, अरुण अठवानी, अक्षय जैन, राजू जैन, सुधांशु गुप्ता, सरस जैन, दिनेश शर्मा, रजनीश भाटिया वीरेंद्र सूरी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अफान, अंकुश जैन, आशीष वर्मा, विक्की दयालनी, अमन बख्शी, दीपक अग्रवाल, एजाज़ अहमद व प्रमोद चौबे समेत अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।




















