आरयू ब्यूरो,प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात की। साथ ही प्रधानमंत्री ने आज प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में 202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया। वहीं पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में किया। मोदी ने बैंक सखियों की तारीफ करते हुए कहा कि इसकी वजह से बैंक गांवों तक पहुंच गए हैं। इनके जरिए 75 लाख करोड़ का कारोबार हो रहा है।
यह कोई छोटा काम नहीं है। कुछ समय पहले तक जिनके खुद के खाते नहीं थे आज उन बहनों के हाथ में बैंकिंग की ताकत पहुंच चुकी है। हमारे यहां ये परंपरा सदियों तक,दशकों तक ऐसी व्यवस्था रही कि घर और हर सम्पत्ति पर पुरुषों को ही अधिकार दिया जाता रहा है। घर,खेत हर जगह पुरुषों का ही नाम होता था। एनडीए सरकार इस असमानता को दूर करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे अधिकतर घर महिलाओं के नाम से ही बन रहे हैं।
यूपी में 25 लाख महिलाओं के नाम अपना घर
इतना ही नहीं यूपी में 25 लाख महिलाओं के नाम अपना घर हुआ है। मोदी ने आगे कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति का प्रतीक मां म की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के अद्भुत संगम की साक्षी बन रही है। यूपी में विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा,सम्मान दिया है।
उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने ठान लिया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, अस्पतालों में डिलिवरी और गर्भावस्था के दौरान पोषण पर खास ध्यान दिया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान पांच हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में जमा करे जाते हैं, ताकि वे उचित खान-पान का ध्यान रख सकें। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की धारा अब किसी के रोके रुकने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर,वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा,सम्मान दिया है, वो अभूतपूर्व है।
योगी जी की सरकार ने गुंडों को पहुंचा दिया सही जगह
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी। इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं। वे जब थाने जाती थीं तो वहां अपराधियों को बचाने के लिए फोन आ जाते थे। योगी जी की सरकार ने ऐसे गुंडों को उनकी जगह पर पहुंचा दिया है। पीएम ने कहा कि अब कोई ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती।
यह भी पढ़ें- मुश्किल समय में भी बनारस ने सहेज रखी भारत की पहचान, कला व उद्यमिता: प्रधानमंत्री मोदी
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया। त्रिवेणी तट के नजदीक परेड मैदान पर आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहले ही पहुंच गए थे।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को स्नेह दिया।