आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महिलाओं के साथ ही हो रहे अपराधा को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। फर्रुखाबाद में एक दुपट्टे से दो किशोरियों की लाश पेड़ से लटकती मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज कहा है कि अपराधी बेखौफ घूम रहें हैं इसलिए बहन-बेटियों के लिए अब उत्तर प्रदेश सुरक्षित नहीं रह गया है, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं।
अपने एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में एक ही दुपट्टे से दो किशोरियों की लाश पेड़ से लटकती मिली। मामला हत्या का लग रहा है, जबकि यूपी पुलिस घटना को आत्महत्या बता मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का आदेश विभाजनकारी व लोकतंत्र पर हमला
अजय राय ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यूपी में आए दिन महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले आगरा में दलित युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या, हमीरपुर में दलित युवती के साथ गैंगरेप, झांसी में बच्ची के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, बरेली में महिला का सिर काट कर निर्मम हत्या, मेरठ में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या सच तो ये है कि यूपी अब जुर्म प्रदेश बन गया है। महिलाओं के लिए स्थितियां भयावह हो गई हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और बहन-बेटियां घरों की चारदीवारी में सहमी हैं।
…बात लॉ एण्ड आर्डर की आती है तो मौन साध लेते
हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ धार्मिक विद्वेष फैलाना जानते हैं, नफरत बोते हैं, काटते हैं, बिछाते हैं, मगर जब बात लॉ एण्ड आर्डर की आती है तो मौन साध लेते हैं।
अजय राय ने मांग उठाते हुए कहा कि यूपी की इस बदहाल कानून-व्यवस्था और खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ प्रतिदिन बढ़ते जघन्य अपराधों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।