आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में शुक्रवार को रिश्तों को तार-तार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात हो गयी। मकान व पैसों के लेन-देन के विवाद में बासमंडी निवासी बाप ने अपनी दूसरी पत्नी उसके बेटे व बेटी के साथ मिलकर अपने सगे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के सगे पिता के अलावा सौतेली मां, भाई व बहन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर हसनगंज पुलिस चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक पुरानी बांस मंडी निवासी हलीम उर्फ पप्पे (32) जरदोजी के काम में प्रयोग की जाने वाली मुठिया बनाने का काम करता था। उसकी शादी तीन साल पहले कुम्हारन टोला की रहने वाली रहनुमा बानो से हुई थी। परिवार में पिता नसीर उर्फ कल्लू के अलावा सौतेली मां शाहिदा, सौतेला भाई फरहान व बहन खुश्बू है।
आज पूर्वान्ह हलीम मकान में पीछे के कमरे में काम कर रहा था। मकान में रहने के विवाद को लेकर चारों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच बात आगे बढ़ने पर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से चारों ने हलीम पर हमला कर दिया।
पत्नी को लगा हमेशा की तरह हो रहा झगड़ा
पत्नी रहनुमा बानो के अनुसार घटना के समय ऊपर के कमरें में वह काम कर रही थी। शुरूआत में आवाज आने पर उसे लगा कि हमेशा की तरह झगड़ा हो रहा होगा, लेकिन कुछ देर में चीख-पुकार सुनकर जब नीचे पहुंची तो सौतेला भाई फरहान पति पर लोहे की रॉड से हलीम के सिर पर वार कर रहा था। रहनुमान के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, हालांकि तब तक हलीम की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके
इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पिता समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रहनुमा की तहरीर पर पिता नसीर उर्फ कल्लू के अलावा सौतेली मां शाहिदा, भाई फरहान व बहन खुश्बू के खिलाफ हसनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हलीम व उसकी पत्नी को नसीर और उसकी दूसरी बीवी व बच्चे घर से बाहर निकालना चाहते थे। लॉकडाउन के दौरान भी विवाद हुआ था। इसकी शिकायत पीड़िता ने मदेयगंज चौकी में की थी। रहनुमा का आरोप है कि इसी बात पर शुक्रवार सुबह विवाद हुआ था।
नसीर ने की थी दो शादियां
पुलिस के अनुसार नसीर ने दो शादियां की थीं। पहली बीवी से बेटा हलीम व राजू के अलावा दो बेटियां हैं। राजू मुंबई में रहकर काम करता है, जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी शाहिदा से की थी। शाहिदा से चार बच्चे हैं। जिसमें फरहान, शहजान, मीना व खुश्बू शामिल हैं।