फिर हुआ रेल हादसा, दो मालगाड़ी व समर स्‍पेशल ट्रेन में टक्‍कर, दोनों लोको पायलट घायल

तीन ट्रेनों में टक्‍कर
हादसे के बाद मौके पर बिखरी बोगियां।

आरयू वेब टीम। देश में आए दिन होने वाले रेल हादसों ने यात्रियों की पहले ही चिंता बढ़ा रखी थी। इसी बीच पंजाब में एक और ट्रेन हादसा हो गया। फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास आज सुबह दो मालगाड़ी व ट्रेन की आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए। जिन्हें श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे से रेलवे लाइन व तीनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है, हालांकि पैसेंजर ट्रेन के खाली होने चलते बड़ी जनहानि होने से बच गयी है। वहीं हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी व बचाव दल की टीम पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- अब वैशाली एक्सरप्रेस में आग लगने से 19 यात्री झुलसे, 12 घंटे में हुआ इटावा में दूसरा रेल हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है। यहां कोयले से लोडेड दो मालगाड़ियां खड़ी थीं। इन्हें पंजाब में रोपड़ की ओर जाना था। तभी एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। हादसा इतना भीषड़ था कि ट्रेनों की बोगियों पलट गयीं।

भारतीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए। उन्होंने कहा कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरे ट्रैक पर पलट गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- ओडिशा रेल हादसा: घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना

इस संबंध में फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि विकास कुमार के सिर पर और हिमांशु कुमार की पीठ पर चोटें आईं है। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी, हार्बर लाइन प्रभावित

हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। किया गया है। हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने इंजन से शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट निकाले। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान