बोलीं ममता बनर्जी अगर साबित हुआ कि मैंने TMC के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया तो दे दूंगी इस्तीफा

ममता बनर्जी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को चुनौती दी है। साथ ही भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के दावे का खंडन किया। बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करना साबित हुआ तो वह इस्तीफा दे देंगी।

ममता ने साफ तौर पर कहा कि मेरी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने खुद आरोपों को खारिज किया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सत्ता में है, इसलिए जो चाहे करती है, लेकिन वे यह नहीं समझते कि सत्ता अस्थायी होती है, कुर्सी आ-जा सकती है लेकिन लोकतंत्र हमेशा कायम रहेगा। संविधान हमेशा के लिए जारी रहेगा, इसमें कुछ संशोधन हो सकते हैं।

साथ ही कहा कि इस संविधान को बुलडोजर नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए वे (भाजपा) आगामी 2024 का चुनाव नहीं जीतेंगे। मुकुल रॉय को लेकर उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय बीजेपी विधायक हैं और यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। आपको उनके बेटे सुभ्रांशु से पूछना चाहिए जिन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है जो बहुत गंभीर है, लेकिन यह एक बहुत छोटा मुद्दा है, हमें परवाह नहीं है।

यह भी पढ़ें- विपक्षी एकजुटता को ममता ने दिया झटका, TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, भाजपा को होगा फायदा

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि जब चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया, उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बनाए रखने के लिए फोन किया। उन्होंने दावा किया था कि ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चार बार फोन किया।

यह भी पढ़ें- विपक्षी एकजुटता को ममता ने दिया झटका, TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, भाजपा को होगा फायदा