आरयू वेब टीम। पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र तरीके से की गई भाजपा नेताओं की टिप्पणि के विरोध में देश कई राज्य सुलग रहे हैं। दिल्ली, यूपी, झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में जमकर बवाल हुआ है। शुक्रवार को हुई हिंसक घटनाओं के चलते कई शहरों में जमकर झड़पें हुईं। खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन इस विवाद ने तूल पकड़ा हुआ है। शनिवार को भी हावड़ा में दोबारा हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इन हिंसक घटनाओं को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। इन हिंसक घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने भाजपा को जिम्मेदार बताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर हावड़ा में हिंसा के लिए भाजपा को निशाने पर लेते हुए पूछा कि लोगों को ‘भाजपा के पाप’ के लिए क्यों भुगतना चाहिए, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए, जिसने संघर्ष शुरू किया। “मैंने यह पहले भी कहा है। हावड़ा में जो हो रहा है उसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। वे दंगे करना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हावड़ा, जहां पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना स्थित है, नुपुर शर्मा द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर गुरुवार से हिंसक विरोध प्रदर्शन देखा गया। सरकार ने शुक्रवार को किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- धार्मिक टिप्पणी मामले में पुलिस ने नुपुर शर्मा, नरसिंहानंद व ओवैसी समेत अन्य पर दर्ज किया मुकदमा
बता दें कि दिल्ली से रांची तक, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध व भाजपा नेता नूपुर शर्मा व अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई, हालांकि पुलिस ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। एक पुलिस अधिकारी ने कॅरिअरमोशन्स को बताया, “हावड़ा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। शुक्रवार रात से विरोध या हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस टुकड़ियों को तैनात किया है।”
पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में “बंगाल को सुरक्षित रखने” के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया। “बंगाल के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, आपको (अमित शाह) जल्द से जल्द एक केंद्रीय बल नियुक्त करना चाहिए और पश्चिम बंगाल की सुरक्षा उन्हें सौंपनी चाहिए ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों को दमनकारी और अत्याचारी सरकार से आजादी मिल सके।”