आरय वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को बड़ा ऐलान किया। सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में बढ़ोत्तरी की है। आशा कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर के वेतन में 750 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
इसकी घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारा गौरव हैं, क्योंकि वे बहुत कड़ी मेहनत करती हैं। वे हर बुरे समय में हमारा साथ देती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 8,250 रुपये मिलते हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्स के वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं आइसीडीएस सहायकों को लगभग 6000 रुपये मिलते हैं। एक अप्रैल से उनके वेतन में 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मुझे उम्मीद है कि वे जीवन में अच्छा करेंगे। ‘मां माटी मानुष’ सरकार हमेशा लोगों के साथ रहेगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने दावा किया कि हमने सुना है कि सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालस जैसी एजेंसियों को बंगाल भेजकर भाजपा ने तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जीतना है तो लोगों का विश्वास हासिल कर आगे बढ़ें।
यह भी पढ़ें- मुहुआ की संसद सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं ममता बनर्जी ने कहा हो गई डेमोक्रेसी की बाईपास सर्जरी
साथ ही कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। बंगाल के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करने वालों से मैं कहना चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश जाइए। पिछले दो दिनों में दो नाबालिगों को बांधकर हत्या कर दी गई। एक बार बिलकिस के घर में, एक बार हाथरस जाकर देखिए, बंगाल उत्तर प्रदेश से कहीं ज्यादा बेहतर है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की चालाकी भरी बातें और हिंसा भड़काने की कोशिशों ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है। बंगाल की माताएं और बहनें इससे खुश नहीं हैं।