सात लाख की सुपारी देकर मंगेतर ने ही कराई थी पाकिस्तान के सिख युवक की हत्‍या

पाक के सिख युवक
रवींद्र सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी पत्रकार के सि‍ख भाई की हत्या के मामले में पाक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवक की हत्‍या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही मंगेतर ने कराई है। पाकिस्तान पुलिस ने हत्‍या के खुलासे में ये दावा किया है कि मलेशिया में रह रहे रवींद्र सिंह शादी करने के लिए पाकिस्तान आए हुए थे।

उनकी शादी मंगेतर प्रेम कुमारी से होनी थी, लेकिन वह रवींद्र से शादी नहीं करना चाहती थी। जिसे लेकर उसकी मंगेतर ने रवींद्र को ठि‍काने लगाने के लिए एक खतरनाक कदम उठाया। रवींद्र को ठिकाने लगाने की डील उसकी मंगेतर ने शूटर्स से सात लाख रुपये में की थी जिसका कुछ एडवांस पेमेंट भी कर दि‍या था। जिसके बाद खैबर पख्तूनवा प्रांत के मर्दान में एक शॉपिंग मॉल में शूटर्स ने रवींद्र को गोलियों से उड़ा कर उसकी हत्या कर दी और बॉडी को पेशावर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें- भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज  

बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में एक अज्ञात बदमाशों ने सिख युवक रवींद्र सिंह की हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह का भाई रवींद्र खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला का रहने वाला था। वह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए घर आया हुआ था। जिस समय उसकी हत्या की गई, वह अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने मॉल में गया हुआ था।

यह भी पढ़ें- ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में PAK उच्चायोग के बाहर BJP,कांग्रेस का प्रदर्शन

गौरतलब है कि पाक युवक की हत्‍या के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिख युवक की हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही भारत में भी इस हत्‍या को सीएए और एनआरसी से जोड़कर काफी चर्चा रही। विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से दो टूक कहा था कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह अन्य देशों को उपदेश देने की बजाय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करे।

यह भी पढ़ें- दो बम धमाकों से दहली सोमालिया की राजधानी, 11 की मौत, 25 घायल