आरयू वेब टीम। देश में मौजूदा स्थिति पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्र सरकार के साथ ही मीडिया को निशाने पर लेते हुए सुशांत सिंह केस में सरकार और मीडिया के रवैये पर सवाल उठाएं हैं। मनीष सिसोदिया ने कोरोना व चीन से चल रहे तनाव का जिक्र करते हुए इशारों में कहा है कि देश की बड़ी समस्याओं के मुकाबले सुशांत मामले को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि चीन ने हमारी जमीन छोड़ दी है, इकॉनोमी पांच ट्रिलियन हो चुकी हैं, करोड़ों लोगों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं, किसान व्यापारी सब मुनाफे में हैं, स्वच्छ भारत और डिजिटल-स्किल इंडिया सफल हो चुके हैं। सिर्फ देश में एक ही मुसीबत है कि रिया का पूरा खानदान अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और मीडिया 24 घंटे इसके लिए मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 31 जुलाई तक दिल्ली में हो सकते हैं साढ़े पांच लाख कोरोना केस, पड़ेगी 81,000 बेड की जरूरत: सिसोदिया
गौरतलब है कि देश इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। एक तरफ कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के डराने वाले आंकड़े को पार कर चुके हैं। दूसरी तरफ चीन के साथ तनातनी जारी है। कोरोना संकट ने देश की अर्थव्यस्था की कमर तोड़कर रख दी हैं, हालांकि इसका असर पूरे विश्व पर पड़ा है।
बता दें कि बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में तीन एजेंसियां अलग अलग जांच कर रही हैं। सीबीआइ के अलावा ईडी और एनसीबी भी मौत के कारणों की जांच कर रही हैं। सुशांत बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर मृत अवस्था में पाए गए थे।