मनमाने ढ़ग से सील खोलने व तारीख पर तारीख देने वाला खेल अब नहीं कर सकेंगे जोनल अफसर, अवैध निर्माणों की ठेकेदारी के खिलाफ एलडीए उपाध्‍यक्ष ने बढ़ाया पहला कदम

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अवैध निर्माण कराने व बचाने का ठेका लेने में माहिर एलडीए के जोनल अफसरों के लिए आने वाले दिन में खेल करना आसान नहीं होगा। कुछ शातिर जोनल अफसरों के अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले इस खेल को भांपते हुए नवागत एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल के मात्र तीसरे दिन ही इस पर लगाम लगाने का खाका खीचने के साथ ही आदेश भी जारी कर दिया है।

जिसके तहत अब न सिर्फ जोनल अफसर मनमाने ढ़ग से अवैध निर्माणों की सील नहीं खोल सकेंगे, बल्कि नोटिस के बाद तारीख पर तारीख देकर अवैध निर्माण पूरा कराने का भी ठेका नहीं ले पाएंगे। इतना ही नहीं जोनल अफसरों को अब वीसी को यह भी एक साप्‍ताह में बताना होगा कि उनके क्षेत्र में कितनी अवैध प्‍लॉटिंग है। इसके बाद अवैध प्‍लॉटिंग व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एलडीए अभियान चलाएगा।

सील खोलने से पहले वीसी-सचिव को होगा बताना

आज इस बारे में एलडीए उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में कुछ ऐसे प्रकरण संज्ञान में आये हैं, जहां विहित प्राधिकारी द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई और बाद में सील खोलकर बिल्डर को अवैध निर्माण को पूरा करने का मौका दे दिया गया।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण की ठेकेदारी का LDA में खुला खेल, साहब तक सवा दो लाख पहुंचाने की बात कहने वाला सुपरवाइजर निलंबित, इंजीनियर से जवाब तलब, मचा हड़कंप

साथ ही वीसी ने जोनल अफसरों को इस बारे में चेतावनी देते हुए दो टूक कहा है कि इस तरह की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सील खोलने के सभी प्रार्थना पत्रों को सचिव के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया जाए। इसके बाद ही अगर प्रकरण वैधानिक हो, तभी उसमें नियमानुसार निर्णय लेते हुए आगे की कार्यवाही की सकेगी।

यह भी पढ़ें- गली में तन गया सात मंजिला अवैध अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिके, तब आई LDA को सीलिंग की याद, “जनता पर गर्म, अपनों पर करम वाली कार्रवाई से उठे सवाल

उपाध्यक्ष ने विहित प्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने न्यायालय में अवैध निर्माण के प्रचलित मुकदमों में लंबी तारीख देकर इन्हें अनावश्यक रूप से न उलझाएं। उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण लंबित हैं, उन्हें जल्द निस्तारित करें, जिससे कि अवैध निर्माण को समय रहते रोका जा सके।

सील बिल्डिंगों की कराएं फोटो व वीडियोग्राफी, पेश करें रिपोर्ट

इसके अलवा इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज जोनल अफसरों को निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि सील बिल्डिंगों की साप्‍ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए उनकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराएं। साथ ही अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की समीक्षा बैठक में उनके सामने भी इसकी साप्‍ताहिक रिपोर्ट पेश करें।

अवैध प्‍लॉटिंग पर लगेंगे डिजिटल बोर्ड

एलडीए वीसी ने बताया कि प्राधिकरण सीमा के अंतर्गत अवैध कालोनी व अवैध प्लॉटिंग की लिस्‍ट बनाई जाएगी। जिसका समाचार पत्रों में प्रकाशन कराने के साथ ही प्रत्येक अवैध प्‍लॉटिंग स्थल पर डिजिटल बोर्ड लगवाये जाएंगे। उन्होंने इसके लिए सभी जोन के अधिकारियों को एक सप्ताह में अवैध कालोनियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई
लिस्‍ट में नहीं किया अवैध प्‍लॉटिंग का जिक्र तो होगी कड़ी कार्रवाई

उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को सूचीबद्ध करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। उसके बाद अगर यह पता चलता है कि किसी अवैध प्‍लॉटिंग को सूचीबद्ध नहीं किया गया है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।