आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती व बसपा की भूमिका को लेकर उठ रहें सवालों के बीच बसपा सुप्रीमो ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अखिलेश के बयान पर आपत्ति जताते हुए मायावती ने कहा है कि भाजपा से बसपा नहीं मिली है, बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुलकर मिलें हैं।
इस बारे में मंगलवार को मायावती ने ट्विट करते हुए अखिलेश को जवाब दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि बीजेपी से बीएसपी नहीं, बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है, जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया, यह जग जाहिर है।
अंबेडकरवादी कभी नहीं करेंगे अखिलेश को माफ
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि यूपी में अंबेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे। अखिलेश ने अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थान आदि के अधिकांश नाम बदल दिये है, जो अति निंदनीय व शर्मनाक भी है।
यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, चुनाव को धार्मिक रंग दे की जा रही संकीर्ण राजनीति, आयोग करे सख्त कार्रवाई, 2007 की तरह BSP बनेगी नंबर वन
बताते चलें कि अखिलेश ने कल ही अपने आजमगढ़ के दौरे के दौरान यूपी चुनाव में बसपा व मायावती की भूमिका को लेकर सवाल उठाएं थे। साथ ही बसपा पर भाजपा से अंदर ही अंदर हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए सपा को अंबेडकरवादियों के साथ चलने की बात कही थी।