आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चीन की सीमा पर 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से घिरी मोदी सरकार के लिए सोमवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। आज भाजपा सरकार को एक बार फिर इस मुद्दे पर बसपा का साथ मिल गया है। इस बात का ऐलान बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज खुद मीडिया के सामने किया है। मायावती ने कहा है कि चीन मुद्दे पर बसपा भाजपा के साथ है। मायावती ने दावा करते हुए कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ उन्होंने हमेशा देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार का साथ दिया है।
यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद
वहीं कांग्रेस द्वारा बार-बार मायावती को भाजपा प्रवक्ता बताए जाने को लेकर भी आज मायावती ने कांग्रेस को खुलकर जवाब दिया है। मायावती ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि, मैं कांग्रेस पार्टी को बता देना चाहती हूं कि बसपा न तो कभी किसी पार्टी की प्रवक्ता रही है न ही भविष्य में रहेगी।
यह भी पढ़ें- 20 सैनिकों की शहादत को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाने वालों को मायावती ने दी सलाह
मायावती ने अपने एक बयान में यह भी आज कहा है कि चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है। इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP सरकार जो चाहे कार्यवाही करे, इंदिरा गांधी की पोती हूं, विपक्ष के कुछ नेताओं की तरह BJP की प्रवक्ता नहीं: प्रियंका
साथ ही इनकी लड़ाई में पेट्रोल और डीजल का सबसे गर्म मुद्दा भी कहीं न कहीं दब रहा है। मेरा केंद्र सरकार को यही कहना है कि वो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रित करे।
यह भी पढ़ें- 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार पर भरोसा जताकर, मायावती ने कह दी येे बड़ी बात
बसपा सुप्रीमो ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए आगे कहा कि जमीनी स्तर से मिल रही रिपोर्ट के हिसाब से गरीब कल्याण योजनाओं की पब्लिसिटी तो बहुत हो रही है पर इसका लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। हर राज्य में योजनाओं का लाभ सत्ता पक्ष के लोगों को ही मिल रहा है।