प्रवासियों के पलायन पर केजरीवाल के हाथ जोड़ने को मायावती ने बताया नाटक

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेहद खतरनाक हो चुके कोरोना के संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन की आहट तेजी हो रही है। वहीं अब राजधानी दिल्‍ली समेत तमाम राज्‍यों के प्रवासी मजदूरों ने भयावह स्थिति से बचने के लिए अपने घरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। पलायन कर रहे कामगारों को हाथ जोड़कर दिल्‍ली में रुकने की दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील को आज बसपा सुप्रीमो ने नाटक बताया है।

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली मायावती ने शनिवार को अपने अंदाज में ट्विट करते हुए दिल्‍ली के साथ ही महाराष्‍ट्र, हरियाणा व पंजाब सरकार पर भी तंज कसा है।

मायावती ने ट्विट कर कहा है कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति दुखद।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का ऐलान आज रात से 26 अप्रैल तक दिल्‍ली में रहेगा लॉकडाउन, प्रवासियों से की दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील

…तो लोग पलायन नहीं करते

अपने अगले ट्विट में मायावती ने कहा कि अगर यहां कि राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों में विश्‍वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते। आरोप लगाते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, “कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

फ्री में दी जानी चाहिये वैक्सीन

वहीं अपने अंतिम ट्विट में मायावती वैसीनेशन का मुद्दा भी आज उठाया है। उन्‍होंने कहा है कि देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बीएसपी की केंद्र व सभी राज्य सरकारों से भी यह मांग है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 72 लाख लोगों को दिया जाएगा दो महीने का मुफ्त राशन: CM केजरीवाल