नजीबाबाद की घटना पर मायावती ने कहा, सरकार करे सामंती तत्वों पर कठोर कार्रवाई

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जहां एक ओर त्योहार पर लोग होली के रंग में रंगे नजर आए तो प्रदेश भर में कई जगहों पर संघर्ष की घटनाएं भी सामने आईं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर के नजीबाबाद हुआ। मुख्तियापुर गांव में दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों पर जानलेवा हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है। साथ ही बसपा मुखिया ने मांग की कि सामंती तत्वों पर सरकार कठोर कार्रवाई करे।

मंगलवार को मायावती ने पोस्ट करते हुए कहा कि, जिला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर जानलेवा हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद है। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े। चुनाव आयोग भी इसका संज्ञान ले।

ये था मामला

बता दें कि नजीबाबाद के गांव मुख्तियापुर में होली के दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से धारदार हथियार भी चले। इसमें कई लोग घायल हुए और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत खलीलपुर के मौजा मुख्तियारपुर में शिवम का गांव में ही एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। होली पर दोपहर में लगभग डेढ़ बजे हुए विवाद में एक पक्ष के प्रदीप और शिवम सहित दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- बदायूं हत्याकांड पर मायावती ने कहा, दोषियों पर हो सख्त कानूनी कार्रवाई, इसकी आड़ में राजनीत नहीं

धारदार हथियार से प्रदीप की गर्दन पर गहरा घाव हो गया। घायल प्रदीप और शिवम को पूजा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में पहुंची। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, दो बिरादरियों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- तीसरे मोर्चा की अटकलें खारिज कर मायावती ने कहा, बसपा पूरी तैयारी व दमदारी से लड़ रही लोकसभा चुनाव