आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित एक मीट फैक्ट्री में आज बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से करीब 60 कर्मचारियों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
हादसे के पीछे फैक्ट्री मालिक की लापरवाही की बात सामने आयी है। पुलिस के अनुसार अमोनिया गैस का रिसाव पाइप में गलत तरीके से कराए गए वेंल्डिंग के चलते हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आज पूर्वान्ह रोरावर क्षेत्र स्थित मीट फैक्ट्री अल दुआ फूड प्रोसेसिंग कंपनी में रोज की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी पाइप से एकाएक अमोनिया गैस का तेज रिसाव होने लगा, एहसास होते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गयी। कुछ लोगों ने समय रहते फैक्ट्री से बाहर भागकर खुद को बचाया, जबकि फैक्ट्री के अधिकतर अधिकारी भी बिना पुलिस को सूचना दिए ही मौके से भाग निकले। वहीं पैकेजिंग यूनिट में काम कर रहे कर्मचारी समय से बाहर नहीं निकल सके और उल्टी, चक्कर व सिरदर्द की शिकायत के बाद वहीं बेहोश होकर गिरने लगे। बेहोश होने वाले कर्मियों में अधिकतर युवतियां व महिलाएं थीं।
कुछ देर बाद घटना का पता चलने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह खुद को बचाते हुए कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जानकारी देर से मिलने पर स्थानीय रोरावर पुलिस के अलावा डीआइजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार, डीएम अलीगढ़ व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस, अग्निशमन व जिला प्रशासन समेत अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के अनुसार करीब 60 लोगों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
पाइप में वेल्डिंग के पास से ही गैस रिसाव होने से हुई घटना: डीआइजी
डीआइजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने घटना के पीछे गंभीर लापरवाही की बात कही है। दीपक कुमार ने बताया गैस की पाइप में वेल्डिंग है जो नहीं होनी चाहिए थी। वेल्डिंग के पास से ही गैस रिसाव होने से घटना हुई है। 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस संबंधित धाराओं में फैक्ट्री मालिक व छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पाइप लाइन में वेंल्डिंग थी वहीं रिसाव होने से घटना हुई है।
छह आरोपित गिरफ्तातार: एसएसपी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की ओर से पुलिस को समय से घटना की सूचना नहीं दी गयी थी। घटना के पीछे भी लापरवाही व मेंटेनेंस सहीं नहीं होने की बात सामने आयी है। मालिक व फैक्ट्री के छह अधिकारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फैक्ट्री के जनरल मैनेजर, एचआर मैनेजर, जनरल मैनेजर प्लांट ,एचओडी प्लांट व प्रोडक्शन इंचार्ज समेत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी की हालत खतरे के बाहर: डीएम
वहीं डीएम अलीगढ़ ने मीडिया को बताया कि गैस रिसाव की जगह पैकेजिंग यूनिट में अधिकतर महिलाएं थींीं, अमोनिया गैस के पाइप से लीकेज के चलते लोग बीमार पड़ें हैं, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। डॉक्टर हमारे संपर्क में है, सभी भर्तियों की हालत खतरे से बाहर है। मीट फैक्ट्री का निरीक्षण कर अग्निशन व पुलिस अधिकारियों के अलावा मजिस्ट्रेट द्वारा देख लिया गया है, अंदर और कोई नहीं बचा है। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि पाइप के फटने के चलते लिक्विड अमोनिया का रिसाव हुआ और वह गैस बनकर फैली जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई उन सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री सील करने के सवाल पर डीएम ने कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक जांच कर रही है, जो भी जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे। इसमें उद्योग विभाग की टीम, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम यह जांच कर रही है।