मेदांता में भर्ती आजम खान की हालत में सुधार, कोरोना रिपोर्ट भी आई निगेटिव

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के मेदांता में भर्ती कोरोना संक्रमण से ग्रसित समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबीयत में सुधार हुआ है। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।

मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने सोमवार को मीडिया को बताया कि आजम खान की सेहत में काफी सुधार है। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अब आइसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, दूसरी लहर में चार अन्‍य BJP विधायकों की भी कोविड ले चुका जान

आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया है, उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है। इसकी वजह से उनका ऑक्सीजन सपोर्ट दो लीटर से बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है। उनको आइसीयू में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया था। इससे पहले आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, उनकी स्थिति संतोषजनक है।

वहीं आजम खान की हालत में सुधार व उनकी कोरोना रिपोर्ट के निगेटिव आने का पता चलते ही लखनऊ व रामपुर समेत प्रदेशभर में आजम खान के समर्थकों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि आजम खान की हालत बेहद गंभीर होने का पता चलते ही सोशल मीडिया से लेकर घरों तक में लोगों ने अपने नेता की सेहत के लिए दुआ मांगना शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें- सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर आजम खान लखनऊ के मेदांता में भर्ती

मालूम हो कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने नौ मई को दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया था, हालांकि, बाद में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था, लेकिन फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने कहा, मुसलमान अब समझ गया जो सपा आजम खान की नहीं हुई उनकी क्‍या होगी