आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं और अब नतीजों का इंतजार है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। साथ शासन-प्रशासन पर भड़के अखिलेश ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी कर कहा कि वो मर गया है।
सपा मुखिया ने मीडिया से बातचीत में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में लगे आरोपों पर कहा, ‘यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, हमें भेंट करना पड़ेगा सफेद कपड़ा’। इसके अलावा अखिलेश यादव ने दावा किया, “पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया।
” सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, “भाजपा ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की। पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।”
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भगाए गए एजेंट, हुई फर्जी वोटिंग, सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया आरोप
साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं के बीच डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है। फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है। ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं। निर्वाचन आयोग को और क्या सबूत चाहिए।’’