आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति‘ और ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ के लोगो का शनिवार को अनावरण कर दिया है। इस के साथ ही मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जनपद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। आज अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये अभियान बलरामपुर में बर्बरता की शिकार हुई बिटिया को सच्ची श्रद्धांजलि है।
साथ ही उन्होंने वादा किया कि बिटिया के दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। इस मौके पर उन्होंने एलान किया कि अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।
सीएम ने कहा कि हम हर बेटी-बहन को सुरक्षा और उनके सम्मान की गारंटी दे सकें और उनके स्वावलंबन के लिए नए कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए हम लोग पूरे प्रदेश में आज से यह अभियान प्रारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, उत्तर प्रदेश सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति पर मोदी के संबोधन को लेकर चुनाव अयोग पहुंचा विपक्ष, पूछा घोषणा की क्यों दी गई इजाजत
कोरोना टेस्ट के बारे में भी आज मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश 1,75,000 टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है, कोरोना वॉरियर्स प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई भारत की सफलता पर उंगली उठाकर भारत के दुश्मनों के साथ खड़ा होता है तो उनकी निष्ठा पर प्रश्न खड़ा होना स्वाभाविक है।