लखनऊ की परिवर्तन रैली में बोले मोदी, विकास के लिए भाजपा को वोट करें

pm narendra modi
रमाबाई मैदान में महारैली को सम्‍बोधित करते नरेन्‍द्र मोदी।फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। यूपी की राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा को वोट देने पर उत्‍तर प्रदेश के विकास का वादा किया। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में 14 साल के विकास का वनवास खत्‍म होना जरूरी है। 14 साल बाद भी लोग बीजेपी का शासन याद करते हैं, बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा। लेकिन मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है, मुद्दा 14 साल तक यूपी में विकास के वनवास का है।

एक बार अपने पराए, जात-पात से ऊपर उठकर देखे और विकास के लिए भाजपा को वोट करें। उत्तर प्रदेश में भारत को बदलने की नीव पड़ी है, सबका साथ सबका विकास के मंत्र से बीजेपी काम करे। जो हमारे साथ हो उसका भी और जो साथ नहीं उसका भी भला करना है, ये भाजपा के लिए कुछ कर दिखाने का चुनाव है। अपने भाषण में मोदी ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

‘जीवन में नहीं की इतनी बड़ी रैली संबोधित’

परिवर्तन महारैली में जुटी भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए मोदी ने कहा जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। लोकसभा चुनाव में भी ऐसा विराट दृश्य देखने को नहीं मिला। बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभारी हूं। अटल जी ने इसी धरती पर अपना पसीना बहाया, अटल जी ने पूरे भारत में बीजेपी की भूमि तैयार की, लखनऊ में आपने कमाल कर दिया। महारैली देखने के बाद अब किसी को मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

pm rally in ramabai
मोदी को सुनने मैदान में जुटी जबरदस्‍त भीड। फोटो- आरयू

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हिन्दुस्तान आगे बढ़े, गरीबी, निरक्षरता, बीमारी मिटे इसलिए हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए यूपी का भाग्य बदलना पड़ेगा, भारत को आगे बढ़ाने को यूपी को आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा अपने-पराए का खेल आप सबकुछ देख चुके हैं। उन्होंने कहा दो दलों की  राजनीति आप समझ सकते हैं, लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए, अपने पराए के चक्कर में विकास रुक जाता है। एक दल बेटे को स्थापित करने की 15 साल से कोशिश कर रहा, दूसरा दल पैसे कहा रखें, पैसे बचाने में लगा है और तीसरा दल परिवार में उलझा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा इस देश से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। सपा और बसपा किसी भी मुद्दे पर एक नहीं है, लेकिन मोदी के मुद्दे पर एक हो गए हैं। वो कहते हैं मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ। हर बात में विरोधी हैं, पर मोदी के लिए दोनों एक साथ। रुपया क्या होता है बाबा साहब ने निबंध लिखा था। बाबा साहब ने बैंकिंग, आर्थिक कारोबार के बारे में लिखा, बाबा साहब के नाम से भीम एप पर लोग क्यो परेशान है। यूपी में बेटियों के लिए माता-पिता को चिंता करनी पड़ती है।

मैं कहता हूं कि यूपी में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा हम गुंडागर्दी खत्म करके रहेंगे। मैने कहा था कि ये सरकार गरीबों को समर्पित है, मैने किसानों, गरीबों, किसानों के लिए योजनाएं बनाई जिससे विपक्षियों की कुर्सियां हिल रही है इसलिए ये परेशान हैं।  ऐसे लोग पहचान गया, देश माफ नही करेगा, कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं है।

चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला नहीं कर सकते: अमित शाह

रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजकल यूपी में रोज लोगों के सामने नए-नए नाटक आ रहे हैं। यह नाटक सिर्फ लोग का ध्यान बटाने के लिए हो रहे है। उन्होंने कहा ये चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला कभी नहीं कर सकते हैं, सिर्फ मोदी ही यूपी का भला कर सकते हैं। भाजपा ने देश में बहुत काम किया है। यूपी में सपा सरकार का ट्रांसफर्मर जल चुका है वो यूपी में केंद्र सरकार के विकास की बिजली को नहीं पहुंचा पाता है। अगर आपका कोई रिश्तेदार अगर बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो फोन कर के पूछिए कि वहां 24 घंटे बिजली आती है या नहीं।

उन्होंने कहा सबसे ज्यादा मेहनतकश किसान अगर कहीं है तो यूपी में हैं, सबसे तेज युवा कहीं है तो वो है यूपी में हैं, लेकिन यूपी का विकास नहीं हो पाया क्योंकि यहां सपा, बसपा, की सरकार ने लूटा है। केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी यूपी वाले हैं, मोदी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ से ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआ। लखनऊ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता है। इस परिवर्तन महारैली में बड़ी संख्‍या में बीजेपी समर्थक और नेता मौजूद रहे।