आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का चुनावी प्रचार करने महराजगंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं, ठीक उसी तरह इस बार यूपी चुनाव मे भी सात चरण हैं। पीएम ने इस दौरान भाषण की शुरूआत भारत माता की जय के नारों के साथ की।
मोदी ने बिना नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ वह हैं, जो हावर्ड की बात करते हैं। तो दूसरी तरफ ये गरीब बेटा है, जो हार्डवर्क से देश की अर्थव्यवस्था बदलने में लगा हुआ है। मैंने आठ नवंबर को नोटबंदी की, तब विरोधियों ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा था। लेकिन उसी समय नोटबंदी करके देश के पैर क्यों काट लिए। मेरे विरोधी तो पहले कहते थे कि विकास नहीं हो रहा।
देश ने हार्वड वालों यूनिवर्सिटी वालों की सोच देख ली अब हार्डवर्क वालों की देखे। मोदी ने कहा कि मतदान की स्थिति देखते हुए यह लग रहा है कि यूपी की जनता 15 सालों का गुस्सा निकाल रही है।
फिर कहने लगे कि नोटबंदी से नौकरी चली गई, बेरोजगारी बढ़ गई। विरोधियों ने कई आरोप लगाए कि दो फीसद जीडीपी गिर जाएगी लेकिन आकंड़ों के आने के बाद पता चला कि भारत के विकास में कोई नुकसान नहीं हुआ।
जनता से पूछा अखिलेश का काम बोल रहा या कारनामा
मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव छह महीने से काम बोलता है कि रट लगाए हुए हैं। मैं आप सब से पूछना चाहता हूं कि उनका काम बोल रहा है या कारनामा बोल रहा है। यह चुनाव गरीबों के हक दिलाने के लिए है, भाई-भतीजेवाद से मुक्ति, अपने पराए से भेद मुक्ति दिलाने का चुनाव है। अपने भाषण के दौरान एक बार फिर नरेंद्र मोदी चुनावी वादों को पूरा करने की बात कही।