कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, मोदी सरकार ने अपने 11 साल में संविधान के हर पन्‍ने पर पोती तानाशाही की स्याही

मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में देश के लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा झटका दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने इन 11 वर्षों में संविधान के हर पन्ने पर केवल “तानाशाही की स्याही पोत दी है”।

खड़गे ने एक्स पर लिखा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा आघात पहुंचाया है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर, उनकी स्वायत्तता पर कड़ा प्रहार किया। चाहे वो जनमत चुराकर पिछले दरवाजे से सरकारें गिराना हो या एक-दलीय तानाशाही शासन जबरन लागू करना हो। इस दौरान, राज्यों के हकों की अनदेखी हुई है और संघीय ढांचे कमजोर हुए।

कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि समाज में नफरत, धमकी और डर का वातावरण फैलाने की कोशिश लगातार जारी है। दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक व कमज़ोर वर्गों का शोषण लगातार बढ़ा है। इनके आरक्षण व बराबरी के अधिकार से वंचित रखने की साजिश जारी है। मणिपुर की ना थमने वाली हिंसा भाजपा की प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा सबूत है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने देश के जीडीपी विकास दर को पांच से छह प्रतिशत की आदत डाल दी, जो यूपीए के दौरान आठ प्रतिशत औसतन हुआ करता था। सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा के बजाय युवाओं से करोड़ों नौकरियां छीनी। महंगाई से जनता की बचत 50 सालों में सबसे कम और आर्थिक असमानता सौ सालों में सबसे अधिक कर दी। नोटबंदी, गलत जीएसटी, अनियोजित लॉक-डाउन और असंगठित क्षेत्र पर हथौड़ा चलाकर करोड़ों का भविष्य बर्बाद किया।

यह भी पढ़ें- संविधान बचाओ रैली में बोले खड़गे, खुफिया विफलता के साथ सरकार को लेनी चाहिए पहलगाम हमले में हुई मौतों की जिम्मेदारी

उन्होंने दावा किया कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे, सौ स्मार्ट सिटीज सब फेल हुए। रेलवे का बंटाधार किया। केवल कांग्रेस-यूपीए के बनाए गए इन्फ्रा के फीते काटे। पिछले 11 वर्ष, मोदी सरकार ने संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए हैं! भाजपा ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों के शासन की सराहना की है।

यह भी पढ़ें- खड़गे का नरेंद्र मोदी पर पलटवार, बाबा साहब की दुश्‍मन है BJP-RSS, संविधान जलाने वालों के चेले सत्‍ता में बैठे