बिजली दरों में बढ़ोतरी व विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्‍ताक्षर अभियान

शैलेंद्र तिवारी
हस्‍ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गयी वृद्धि एवं अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस ने हस्‍ताक्षर अभियान चलाया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के क्रम में आज टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड और बालाजी मंदिर के पास कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेसजन पद नहीं, देश व समाज को संवारने के लिए करतें हैं काम: राजबब्‍बर

इस मौके पर शैलेंद्र तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार विकास में फिसड्डी है, अब तो आवाम के गले की हड्डी है। उन्होंने कहा कि, सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाली सरकार सबके साथ विश्‍वासघात कर रही है। आम जनता से मिले इतने बड़े बहुमत का योगी सरकार पूरी तरह तिरस्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसी क्रम में मंगलवार को  अलीगंज कपूरथला, अमीनाबाद, आईटी चौराहा सहित अन्‍य स्‍थानों पर कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोतरी पर बोलीं प्रियंका, खजाना खाली कर अब जनता पर महंगाई का चाबुक चला रही BJP सरकार

आज हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से सलमान मलिक, राजू चौरसिया, सचिन मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी व मोहित कौल समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।