अब आजम खां के बचाव में उतरी कांग्रेस, योगी सरकार पर हमला भी बोला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जल निगम की भर्तियों को लेकर आजम खां पर योगी सरकार के आरोपों पर अब कांग्रेस ने भी नाराजगी जतायी है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बाद आजम खां के पक्ष में शनिवार को उतरी कांग्रेस ने न सिर्फ उनका बचाव किया, बल्कि योगी सरकार पर जमकर हमला भी बोला।

लंबे समय की बात छोड़ दे तो ये पहली बार होगा जब किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अपने कार्यालय से बयान जारी कर दूसरी पार्टी के नेता पर लग रहे आरोपों का न सिर्फ खुलकर बचाव किया है, बल्कि आरोप लगाने वाले पर करारा वार भी किया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला आजम खां की छवि बिगाड़ने की साजिश कर रही योगी सरकार

कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी एक बयान में शनिवार की शाम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष एवं अल्‍पसंख्‍यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- बोले लालू कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्च की कल्‍पना भी नहीं, मायावती-अखिलेश के साथ पर खुशी भी जताई

उन्‍होंने आगे कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां पर जल निगम की भर्तियों में धांधली के लगाएं गए तमाम आरोप सरासर अच्छी छवि वाले आजम खां को बदनाम करने की साजिश है। सपा के कद्दावर नेता के बारे में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने आगे कहा कि आजम खां कड़क मिजाज के हो सकते हैं, किसी की बात नहीं सुनते, लेकिन उनकी ईमानदारी पर उंगली उठाना अच्छी छवि के लोगों को बदनाम करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें- …जब हंसी-खुशी एक-दूसरे का हाथ पकड़ें एक ही दिशा में बढ़ने लगे योगी-आजम, देखें तस्‍वीरें

हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराएं जांच

सिराज मेंहदी ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अगर जांच करानी ही है तो उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करायी जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके, क्योंकि प्रदेश की पुलिस सरकार के दबाव में निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती है।

जमीनी हकीकत जीरो

वहीं सिराज मेंहदी ने योगी सरकार के कामों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसका विकास पर कोई ध्यान नहीं है। सिर्फ कागजों पर काम हो रहा है, जबकि जमीनी हकीकत जीरो है।

यह भी पढ़ें- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दर्जनों नेताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ

अल्‍पसंख्‍यक विभाग के चेयरमैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य सूबे में दलित, अल्पसंख्यको तथा अति गरीब वर्ग के लोगों को प्रताडि़त करने का है, जो वह कर भी रही है। भाजपा के बड़े नेता उल्‍टे सीधे बयान दे रहें, जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह इन पर कड़ाई से रोक नहीं लगा पा रहें।

अल्‍पसंख्‍यक व दलितों ने जोड़ने तो भाजपा ने हमेशा किया देश तोड़ने का काम

सिराज मेंहदी ने कहा कि आजादी के बाद से देश में अल्पसंख्यक, दलित समुदाय के लोगों ने देश को जोड़ने का काम किया है वे सदैव राष्ट्रहित, देशहित में काम करते रहेगें। भाजपा ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है। धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा नकल की वजह से नहीं छोड़ी दस लाख छात्रों ने परीक्षा, योगी सरकार पर हमले के साथ गिनाई ये वजहें