जयराम रमेश का नरेंद्र मोदी पर निशाना, “आर्थिक मामलों में ‘मोडानी सरकार’ लगातार फेल, बढ़ रही महंगाई-बेरोजगारी”

जयराम रमेश
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। गौतम आडानी को लेकर दुनियाभर से आ रही खबरें के बीच आज एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाएं हैं। साथ ही कांग्रेस ने ‘‘विकास दर में गिरावट” को लेकर भी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आर्थिक मामलों में लगातार फेल साबित हो रही है। साथ ही देश में निजी निवेश में आ रही कमी और विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती के लिए मोदी सरकार में बढ़ी महंगाई को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस नेता ने तंज भरे लहेजे में मोदी सरकार को मोडानी सरकार कहकर भी संबोधित किया।

जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मोडानी सरकार आर्थिक मामलों में लगातार विफल साबित हो रही है। विकास दर तेजी से गिर रही है। रुपया कमजोर हो रहा है, औद्योगिक उत्पादन ठप है, एनपीए बढ़ रहा है, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है तथा नौकरियां घट रही हैं।” कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा कि जमीनी हालात जीडीपी गिरावट से भी ज्यादा गंभीर हैं तथा सभी फॉर्मूलों में झोलझाल जारी है, फिर भी आर्थिक सूचकांक लगातार गिर रहा है।

यह भी पढ़ें- संसद में INDIA के सांसदों ने किया प्रदर्शन, मोदी अडानी एक है के नारे लगाकर उठाई जांच की मांग

साथ ही मोदी व अडानी के नाम को मिलाते हुए तंज भरे लहेजे में कहा, ‘‘जनता त्रस्त है, ‘मोडानी’ मस्त हैं। भाजपा सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल पात्रा के एक बयान का हवाला भी दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पात्रा ने मौजूदा आर्थिक हालात को संक्षेप में बेहद अच्छे ढंग से बताया है। उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है जितनी तेजी से बढ़नी चाहिए क्योंकि निजी निवेश नहीं बढ़ रहा है और विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि सुस्त है कि ये दोनों ही चीजें महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं की ओर से मांग में कमी के कारण हैं।

यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी-मणिपुर समेत कई मुद्दों पर की चर्चा की मांग