आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कैसरबाग में मोनो साइन स्टोर नाम की एक दुकान में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसपर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
मिली जानकारी के मुताबिक कैसरबाग के शंखधर पैलेस में स्थित मोनो साइन स्टोर से सुबह करीब साढ़े नौ बजे धुआं और आग लपट निकलती देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने स्टोर मालिक और दमकल को सूचित किया। एफएसओ ने बताया कि दुकान में पीवीसी बोर्ड व शीट होने से आग फैली। आग से काफी सामान बर्बाद हो गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- आलमबाग में टेलर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक
इस संबंध में हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि मोना साइन स्टोर के नाम से दुकान में पीवीसी बोर्ड का काम होता है। शनिवार की सुबह दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच स्टोर के मैनेजर भी आ गए। जिस समय आग लगी दुकान बंद थी जिससे आग बुझाने में समय लगा। हालांकि समय रहते आग बुझा लिया गया, वरना घनी आबादी के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।