आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह व शाम सर्दी और दिन में गर्मी का एहसास करा रहा है, जबकि सोमवार को यूपी के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहा और सुबह तराई के जिलों में हल्का कोहरा रहा है। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के अंतिम दिनों व मार्च की शुरुआत में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं से अभी हल्की ठंड महसूस हो रही है। पश्चिमी यूपी में सुबह व रात में ठंडी के साथ दिन में गर्मी का असर थोड़ा ज्यादा है, जबकि पूर्वी यूपी में अभी ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता है। फरवरी के अंतिम दिनों व मार्च के शुरुआत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में लगातार वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी की UP के 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत
वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा, लेकिन वाराणसी में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रयागराज में 29.9, फतेहपुर में 29.4, कानपुर में 29.6, झांसी में 29.7, हमीरपुर में 29.2 लखनऊ में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।