आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है। जहां सुबह और रात के समय कोहरा देखने को मिल रहा। तो दिन में तेज धूप तो कहीं धुंधी छाई रहती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान, पहले पछुआ फिर उसके बाद 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी। अगले दो दिन पछुआ के असर से प्रदेश में रात के पारे में एक डिग्री तक की गिरावट आएगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इसके बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की प्रबल संभावना बन रही है। 28 दिसंबर के बाद से फिर से तापमान गिरना शुरू होगा। पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने से लखनऊ में शनिवार के बाद पुरवाई थमेगी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने बताया यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।