मौसम विभाग की चेतावनी, वाराणसी-प्रयागराज समेत 17 जिलों में होगी भारी बारिश

भीषण गर्मी
लखनऊ में हुई बारिश में भीगते लोग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। शनिवार को भी लखनऊ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, हालांकि कई जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और दस से अधिक जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी  जारी की है।

इन जिलों में जमकर होगी बारिश

यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, मेरठ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश होने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।

यहां हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यूपी के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, हाथरस, एटा और फिरोजाबाद शामिल हैं। हल्की बारिश के साथ यहां 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं। बारिश और हवाओं से शहर के तापमान में कमी आएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में जोरदार बारिश ने दी उमस से राहत, दिन में छाया अंधेरा

मौसम विभाग ने दस सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू होगा और गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र और चंदौली में भारी बारिश होगी। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- एकाएक तेज बारिश से लखनऊ का मौसम हुआ सुहावना