आरयू वेब टीम।
कुलभूषण जाधव से हुई उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान उनके साथ पाक की बदसलूकी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक प्रोपगेंडा करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। जाधव के मुद्दे पर राज्यसभा सदन में विदेश मंत्री ने कहा कि पाक ने न सिर्फ जाधव की पत्नी बल्कि उनके मां का भी मंगलसूत्र, चूड़िया और बिदीं उतरवाई। जाधव के सामने उन दोनों को विधवा की तरह पेश किया गया। मां को ऐसी स्थिति में देख जाधव ने पिता बारे में पूछा था कि बाबा कैसे हैं। वहीं सदन में एक दूसरे के विरोधी जाधव मामले में एक सूर में नजर आए।
सुषमा ने आगे कहा कि पाकिस्तान कि इस शर्मनाक हरकत पर हमने राजनयिक स्तर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कल ही पाकिस्तान को इस बारे में नोट भेजा है। वहीं पाक ने जाधव की पत्नी के जूते में जिस चिप की बात कर दोनों पर जासूसी का आरोप लगाया वो बेबुनियाद है। वहीं जाधव की पत्नी ने बताया था कि वह अस्वस्थ हैं और मुलाकात के वक्त काफी दबाव में थे। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव को राहत देने की सरकार पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढे़ं- मां और पत्नी से मिले जाधव, पाक ने वीडियो जारी कर जताया एहसान
देश की बात होगी तो सब एक होंगे
वहीं सदन में जाधव मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बोलते हुए कहा कि यह देश की हर मां और बहन का अपमान है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सदन के पटल पर कल इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेंगे, अपनी नाखुशी जाहिर करना चाहेंगे। सदन में भले ही हम एक-दूसरे के विरोधी है, लेकिन जब देश की बात होगी तो सब एक होंगे। यह सबसे अहम मामला है, जिसके कारण हम नहीं चाहते कि गतिरोध जारी रहे।
सदन में आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पाकिस्तान की निंदा की। उपराष्ट्रपति ने जाधव की अपनी पत्नी और मां से इस्लामाबाद में हुई मुलाकात दौरान पाकिस्तान द्वारा लगाई गई पाबंदियों को ‘अमानवीय करार देते हुए कहा कि इसने भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है।
नायडू ने पाबंदियों का जिक्र करते हुए कहा कि जाधव की पत्नी को मंगलसूत्र उतारने के लिए कहा जाना भारत के लोगों को अच्छा नहीं लगा। कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने पर आज पाकिस्तान की निंदा की और कहा कि यह हर भारतीय का अपमान है। उधर, भुवनेश्वर में विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जाधव की मां और पत्नी को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करना भारत की 50 करोड़ महिलाओं का अपमान है।
यह भी पढे़ं- ICJ ने अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर लगाई रोक