आरयू वेब टीम।
मध्य प्रदेश (एमपी) के बड़वानी जिले में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब भाजपा नेता मनोज ठाकरे की हत्या के बाद खेत में लाश मिली। भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे आज तड़के मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। वरला थाना क्षेत्र के बलवाड़ी कस्बे में हुई इस हत्या के बाद पुलिस को मनोज ठाकरे की लाश के पास खून लगा हुआ एक पत्थर मिला है, आशंका है कि इसी पत्थर से सिर पर वारकर उनकी हत्या की गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस औार एफएसएल की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है।
वरला थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह नेे मीडिया को बताया कि 48 वर्षीय मनोज ठाकरे प्रतिदिन ही मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे। सुबह करीब पांच बजे मनोज ठाकरे अकेले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जिसके बाद बलवाड़ी से एक किलोमीटर दूर उनकी लाश सड़क से लगभग 25 फीट दूर एक खेत में मिली है। उनका मफलर और ऊनी टोपा सड़क पर पड़ी थी।
आशंका जतायी जा रही है कि पहले से घात लगाए हत्यारों ने इन पर सड़क पर ही हमला किया होगा, जिसके चलते उनका मफलर और टोपी वहीं पर छूट गया और फिर भाजपा नेता को घसीटते हुए खेत में ले जाकर सिर पर पत्थर से वारकर उनकी हत्याकर फरार हो गए होंगे।
पुलिस के अनुसार तीसरी बार भाजपा के मंडल अध्यक्ष बनने वाले ठाकरे के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी व एक बेटा है। दूसरी ओर घटना की जानकारी लगने पर भाजपा के तमाम नेता मंडल अध्यक्ष के घर और पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे थे।
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस बदलाव की बात करती थी, लेकिन यह बदलाव क्या है? यहां हत्याएं शुरू हो गई हैं, एक हत्या इंदौर में और फिर मंदसौर में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। बड़वानी में एक अन्य भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी। अपराधी आज निर्भीक हैं। कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार इसे हल्के में ले रही है। इसके पीछे बड़ी साजिश लगती है (मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या)। मैं सीबीआइ जांच की मांग करता हूं। बड़वानी में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई, मैंने सरकार को चेतावनी दी है कि वह ऐसी घटनाओं को रोकें अन्यथा बीजेपी सड़कों पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के CM ने माफ किया किसानों का 6100 करोड़ का कर्ज