MP-राजस्थान व छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

पांच राज्यों में चुनाव
मीडिया को जानकारी देते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार।

आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम में सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने पांचों राज्यों का दौरा कर चुनाव के तारीख की घोषणा की। चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में सात नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

वहीं मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश एक चरण में 17 नवंबर को वोट डालेंगे, जबकि मिजोरम में सात नवंबर को वोटिंग होगी। उधर, पूर राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। तेलंगाना में भी एक चरण में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।

साथ ही मिजोरम में 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। सात नवंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। तीन दिसंबर को वोटों को गिनती होगी। चुनाव आयोग का कहना है कि मिजोरम में पांच दिसंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- IAS नवदीप रिनवा बने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, EC ने लगाई मुहर

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। पहले चरण के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर है। पहले चरण के लिए उम्मीदवार 23 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए दोनवंबर तक पर्चा वापस ले सकते हैं। पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पांच दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे।

जबकि मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 21 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। दो नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी।

वहीं राजस्थान में एक चरण में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 30 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख छह नवंबर है। नौ नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। जबकि तेलंगाना में एक चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए तीन नवंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। दस नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 15 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली बार घर से वोट डाल सकेंगे ऐसे मतदाता, मुख्य चुनाव आयुक्त ने की घोषणा