आरयू वेब टीम। भारतीय नेवी ने सतह से हवा में मार करने वाली मीडियम रेंज की मिसाइल एमआरएसएएम की सफल टेस्टिंग की है। आइएनएस विशाखापट्टनम से की गई मिसाइल की यह टेस्टिंग सफल रही। इसका मतलब है कि भारत की नौसेना दुश्मन के किसी भी पोत को इस मिसाइल द्वारा तबाह कर सकती है। एमआरएसएएम को संयुक्त रूप से डीआरडीओ और आइएआइ ने डिवेलप किया है।
जमीन से हवा में सटीक वार करती है एमआरएसएएम
भारतीय नौसेना ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए बताया कि भारत डायनैमिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित यह मिसाइल आत्मनिर्भर भारत के प्रति नेवी की प्रतिबद्धता को दिखाती है। इससे पहले यह मिसाइल हवा में भी जहाजों को निशाना बनाने की अपनी क्षमता को साबित कर चुकी है।
कुछ महीने पहले हुए एक परीक्षण में मिसाइल ने एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। मिसाइल ने हवा में तेज गति से उड़ रहे विमान का पीछा कर उस पर सीधा अटैक किया था।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण
एमआरएसएएम का आर्मी वर्जन भारत के डीआरडीओ और इजरायल के आइएआइ द्वारा भारतीय सेना के उपयोग के लिए संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। एमआरएसएएम आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी-फंक्शन रडार और मोबाइल लॉन्चर प्रणाली शामिल हैं। डिलिवरेबल कॉन्फिगरेशन में परीक्षण के दौरान पूरी फायर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है कि इन मिसाइलों के रूप में भारत के सशस्त्र बलों को एक और शानदार हथियार मिला है।