मुख्‍यमंत्री के बयान पर अखिलेश ने कहा, लाल टोपी से इतना क्‍यों डरते हैं सीएम योगी

लाल टोपी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा टोपी को लेकर विधानसभा में दिए गए भाषण के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है। अखिलेश ने आज सपा मुख्‍यालय पर पत्रकारो से बात करते हुए सीएम योगी आखिरकार लाल टोपी से इतना क्‍यों डरते हैं, उनकी भी तो कई फोटो लाल टोपी में है। इस दौरान अखिलेश ने मीडिया को सीएम की लाल टोपी वाली फोटो दिखाई भी।

यहां बताते चलें कि आज सदन में सीएम योगी ने कहा था कि जनप्रतिनिधि सदन में लाल, हरी, पीली, नीली टोपी लगाकर आते हैं। कहीं लोग इसे ड्रामा पार्टी न मान लें।

सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थानों का जितना नुकसान किया है उतना किसी ने नहीं किया है। भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है। इसके कामकाज से समाज का हर वर्ग निराश है। जनता को धोखा दिया गया है। भाजपा सरकार अब जाने वाली है, वह अपनी विदाई को तैयार है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, बिना राय के किसानों पर थोपे गए कृषि कानूनों पर अब भी हठधर्मी दिखा रही भाजपा सरकार

यूपी के पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार का सब कुछ झूठा फसाना, नफरत फैलाना व राजनीतिक लोगों पर मुकदमा लगाना है। लोकतंत्र में इतना झूठ कोई नहीं बोला जितना भाजपा ने बोला है।

मुख्यमंत्री की भाषा पूरी तरह से असंसदीय

योगी आदित्‍यनाथ पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा पूरी तरह से असंसदीय है। उनके मुंह से पटककर मारना, ठोंकना सुनाई पड़ता है, लेकिन बिजली, सुपर सिक्सटी क्रिटीकल थर्मल पावर प्लांट जैसे शब्द नहीं सुनने में आते। सोलर एनर्जी की बात नहीं सुनाई देती। गरीब को इलाज नहीं मिल रहा है।

स्मार्ट सिटी कहां बनी

सपा अध्‍यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली सपा सरकार में मंडिया बनीं उनको भाजपा ने कितना बेहतर बनाया? गन्ना बकाया का भुगतान नहीं हुआ। स्मार्ट सिटी कहां बनी? अस्पतालों में वेंटीलेटर डिब्बो में बंद है। जूता, स्वेटर बांटने में अनियमितताएं हुई है। किसान को एमएसपी कहां मिल रही है?

हमने भगवान विष्णु के नाम पर रखा था स्टेडियम का नाम

अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो अखिलेश ने कहा कि इतनी दूर क्यों जाते हो। हमने तो भगवान विष्णु के नाम पर लखनऊ में स्टेडियम का नाम रखा था, उसका भी नाम भाजपा ने अपने नेता के नाम पर रख लिया।