आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 के हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार को वेस्ट यूपी के दो जिलों के दौरे पर हैं। सीएम योगी सबसे पहले मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने इंटिग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का जायजा लिया। कोविड कमांड सेंटर कलक्ट्रेट के सभागार में बनाया गया है। यही नहीं योगी ने मंडल के अधिकारीयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों में कोविड का हाल भी जाना।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मनोहरपुर गांव पहुंच कर घरों में आइसोलेट मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना। मीडिया से बातचीत में योगी ने कहा कि मुरादाबाद में कोरोना के एक्टिव केस कम हो रहे हैं। संभावित चुनौती का मुकाबला करने के लिए हम सब कार्य कर रहे हैं। यह एक महामारी है आपदा में संसाधन कम पड़ते हुए नजर आ रहे है। दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रही है। सामूहिक प्रयास से महामारी भी घुटना टेक देती है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का अफसरों को निर्देश, सभी DM अपने जनपदों में लागू करें सेक्टर प्रणाली, मरीजों को मिले ऑक्सीजन-बेड व दवाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग ऑक्सीजन एक्सप्रेस और टैंकर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आठ नए ऑक्सीजन प्लांट मुरादाबाद मंडल के लिए स्वीकृत किए गए हैं। 300 मीट्रिक टन की आवश्यकता थी अब बढ़ी है। कोविड कमांड सेंटर बनाये गए है। नए कोविड मरीजो के लिए भी अलग से अस्पतालों की व्यवस्था की जा रही है। हर जनपद में एक अस्पताल आरक्षित किया गया है। सोमवार से 18 साल से ऊपर वालो को वैक्सीन लगाया जाना शुरू हो जाएगा। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बरेली पहुंच गए हैं। यहां वह इंटिग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम देखने के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा सीएम योगी आलाधिकारियों के पेंच कस सकते है। जिले के जनप्रतिनिधि भी स्थानीय प्रशासन की शिकायत सीएम से कर चुके है। गौरतलब है कि कोरोना काल में सीएम योगी की बरेली का दूसरा दौरा है। जब मुख्यमंत्री पहले दौरे पर आये थे तो उनकी समीक्षा बैठक करने के बाद व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन महसूस किया गया था।