आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। गोंडा-बलरामपुर में विकासकार्यों की समीक्षा के बाद सीएम योगी अयोध्या दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मिलकर चर्चा की। इसके बाद वो राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए, साथ ही मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
सीएम योगी ने रविवार को अयोध्या पहुंचने के बाद कोविड-19 जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया है। मरीजों से कुशलक्षेम पूछा है और उसके बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मणि रामदास छावनी का रुख किया, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। मुलकात में उन्होंने राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर चर्चा की।
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अतिशीघ्र आकर भूमि पूजन संपन्न कराना चाहिए ताकि तेजी से गर्भगृह समेत प्रथम तल के लिए तैयार शिलाओं के जरिए निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपके संरक्षण में भव्य राम मंदिर आलोकित होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने पूजन व परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका के लिए पौधरोपण भी किया।
यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, एल्गिन चरसडी तटबंध का देखा काम, अधिकारियों को भी दी चेतावनी
सीएम योगी ने इससे पहले अस्पतालों कोविड अस्पतालों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों के मुताबक कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद राम जन्मभूमि स्थल पर सीएम योगी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले सीएम 25 मार्च को यहां पहुंचे थे, तब रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाना था। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपये का दान भी दिया है।