महाराष्‍ट्र के CM का ऐलान, 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन

लॉकडाउन
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या मे एजाफा हो रहा, जबकि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश से लॉकडाउन अभी नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। इसके चलते 30 जून के बाद भी लॉकडाउन प्रतिबंध जारी रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉकडाउन प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर राज्य को संबोधित करते हुए कहा, “यह मत सोचिए कि 30 जून के बाद लॉकडाउन प्रतिबंध खत्म हो जाएगा, कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है और सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।”

वहीं कोविड-19 के अलावा, उन्होंने कहा कि लोगों को अन्य मानसून रोगों जैसे मलेरिया और डेंगू से भी खुद को बचाना चाहिए। सीएम ने महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी डॉक्टरों और निजी अस्पतालों से अपनी सेवाएं शुरू करने की अपील की।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का चीनी कंपनियों को झटका, 5000 करोड़ रुपये के समझौतों पर लगाई रोक

साथ ही, मुंबई पुलिस ने रविवार को #मिशनबिगिनअगेन के तहत कई उपायों की घोषणा की, ताकि लोगों से निर्देशों का सख्ती से पालन करने कि अपील की जा सके।

पुलिस उपायुक्त और मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने कहा कि भोजन, सब्जियां, बाजारों की यात्रा, सैलून, नाई की दुकानों के लिए केवल दो किलोमीटर के दायरे में आवश्यक गतिविधियों के लिए बाहरी गतिविधि को जारी रखा गया है। लोगों और वाहनों के लिए रात के कर्फ्यू को रात नौं बजे से सुबह पांच बजे तक लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें करीब 20 हजार नए संक्रमित, 410 की मौत, महाराष्‍ट्र-दिल्‍ली समेत जानें सभी राज्‍यों की स्थिति

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के कुल 159133 सामने आए हैं। जिसमें 67615 सक्रिय मरीज हैं, जब‍कि 84245 मरिजों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक कोरोना के कारण 7273 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बोले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख, रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना है बेहद खतरनाक