आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम व पिता मुलायम सिंह यादव को यादकर कहा कि नेताजी के जन्म स्थल सैफई में उनके सम्मान में एक स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। क्योंकि नेताजी को सैफई से बहुत लगाव था। वे वहां पैदा हुए खेले-कूदे, पढ़े-लिखे, संघर्ष किया और राजनीति में ऊंचाईयों तक पहुंचे। हम लोग सैफई में नेताजी की याद में स्मारक बना रहे है। इसका शिलान्यास नेताजी के जन्मदिन 22 नवम्बर 2023 को किया जायेगा।
सपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज अखिलेश ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि नेताजी का स्मारक साल 2027 के पहले बनकर तैयार हो जाए। इस अवसर पर स्मारक निर्माण को लेकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि नेताजी ने हम सबको विरासत में बहुत कुछ दिया है। उन्होंने संघर्ष कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। हम नौजवानों की जिम्मेदारी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की तथा इसे मजबूती देने की है।
जानकारी देते हुए अखिलेश ने कहा मुलायम सिंह यादव के पुनीत जन्म स्थल ग्राम सैफई जिला इटावा उत्तर प्रदेश में उनके एक स्मारक के निर्माण की योजना विचाराधीन है। यह स्मारक 8.3 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। स्मारक में सुगमता हेतु 4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है। इस स्मारक की रूपरेखा में लोककला की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। स्मारक की बनावट में जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, महान राजनीतिज्ञ नेताजी की सादगी और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश की उर्वरा भूमि पर इस स्मारक का स्वरूप समलंबाकार होगा। जिसमें प्रमुखता से जमीन से जुड़े होने का ध्यान रखते हुए दृश्यावली (लैंडस्केप) दर्शनीय होंगे। यह स्थल उत्तर प्रदेश के कला कौशल के नमूने, शिल्पकला के नमूने और विविध प्रकार के वृक्षारोपण से सज्जित होगा। यह आकर्षक पर्यटन स्थल सभी दर्शकों का स्वागत करेगा और उन्हें नेताजी के समय और जीवन की झलकियां दिखाएगा।
सपा मुखिया ने आगे बताया कि इस स्थल पर लोकतंत्र की समझ और आवश्यकता और गांधी की अहिंसा के शांतिपूर्ण शानदार विचारों को सुगन्ध भी प्रसारित होगी। स्तंभ पर शिल्पकला सम्राट अशोक के युग की लुंबिनी, मेरठ और इलाहाबाद की कला से अनुप्रेरित और प्रतिबिम्बित होगी। यह समाधि और स्मृति स्थल सैफई के लोगों को वही गौरव की अनुभूति प्रदान करेगा जो अमेरिका के लोगों को अब्राहम लिंकन के और जेफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है। स्मृति सभागार की अंतिम सज्जा स्थानीय उपलब्ध पत्थरों से की जाएगी सभागार को एक लोकहित संग्रहालय का आभास कराएगी।
यह भी पढ़ें- डेंगू से हाहाकार पर अखिलेश ने कहा, वन ट्रिलियन इकोनॉमी का सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार बुखार का भी नहीं कर पा रही इलाज
प्रेसवार्ता में शिवपाल सिंह यादव, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, बलराम यादव व अम्बिका चौधरी समेत सपा के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहें।