आरयू ब्यूरो,लखनऊ। होली पर सैफई में यादव परिवार ने समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को याद किया है। नेताजी के निधन के बाद यादव परिवार के लिए ये पहली बोली है। इसपर शिवपाल यादव ने उन्हें याद करते हुए भावुक करने वाला पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी तस्वीर शेयर की है।
शिवपाल यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “यह होली बिना रंगों की है। आदरणीय नेता जी के बिना सैफई की होली की कल्पना करना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी पर पूज्य नेता जी का स्नेह, आशीर्वाद और विचारों के विविध रंग बरसते रहें। ‘ नेताजी ‘ हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें।” इस दौरान उन्होंने नेताजी की समाधी पर उन्हें नमन करते हुए चार तस्वीरें शेयर की हैं।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने नेताजी की समाधी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें सपा प्रमुख नेताजी को नमन करते दिख रहे हैं। अखिलेश ने कहा, “अबकी इन फूलों के रंग कहां उतने गहरे लगते हैं। इस बार तो मेलों के झूले भी ठहरे-ठहरे लगते हैं।”
यह भी पढ़ें- CM योगी का अखिलेश को जवाब, पहले सिर्फ होती थी बड़ी-बड़ी घोषणाएं, आज हम कर रहें सबके लिए काम
बता दें कि पिछले साल दस अक्टूबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था, जिसके बाद अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव एक साथ नजर आए हैं। ऐसे में नेताजी के निधन के बाद दोनों नेताओं के लिए पहली होली है। जिसपर उन्होंने भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है।