आरयू वेब टीम। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 36 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। जिनमें से पांच की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के समय ओवरब्रिज पर काफी भीड़ थी, शाम होने की वजह से लोग ऑफिस से अपने घरों को जाने के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें- मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गयी। माजरा समझते ही लोगों ने घायलों को मलबे से निकालक अस्पतालों में भर्ती कराया है। राहत और बचाव कार्य के दौरान राहगीरों और स्थानीय लोगों, पुलिस, प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही।
मुंबई पुलिस के अनुसार, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक को बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज कैसे गिरा, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुंबई में फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 की मौत, 35 घायल, देखें वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे जब ब्रिज गिरा था तो वहां काफी भीड़ थी। ब्रिज के नीचे से वाहन गुजर रहे थे, मलबे की चपेट में आने से उसमें सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
ऑडिट में सही बताया गया था ओवरब्रिज, होगी कार्रवाई
साथ ही हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए मीडिया से ये भी कहा कि पुल का संरचनात्मक ऑडिट पहले किया जा चुका था और इसे ठीक पाया गया था। उसके बाद भी अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो यह ऑडिट पर सवाल उठाता है। पूछताछ कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीएमसी का है फुटओवर ब्रिज
वहीं इस हादसे के बारे में मध्य रेलवे के पीआरओ एके जैन ने स्थानीय मीडिया से कहा कि रेलवे का फुटओवर ब्रिज नहीं है बल्कि, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) का है। यह पब्लिक फुटओवर ब्रिज है। इस हादसे से रेलवे ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के अंधेरी में रेलवे ट्रैक पर गिरा फुटओवर ब्रिज, कई घायल, देखें वीडियो
#WATCH Mumbai: A foot over bridge near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station has collapsed. Multiple injuries have been reported. pic.twitter.com/r43zS5eA0l
— ANI (@ANI) March 14, 2019
Mumbai: A team of NDRF and dog squad also present at the spot where portion of a foot over bridge near CSMT railways station collapsed earlier this evening. 5 people have died, 36 injured. Toll is likely to rise. pic.twitter.com/KxR4uxQ7BC
— ANI (@ANI) March 14, 2019
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Ex-gratia of Rs 5 Lakh each will be given to the families of those who died in the incident and compensation of Rs 50,000 each will be given to the injured, state govt will provide for their treatment. https://t.co/oJZV1g8Uhg
— ANI (@ANI) March 14, 2019