आरयू वेब टीम। मुंबई के एक्सचेंज बिल्डिंग में सोमवार को आग लग गई है। इसी एक्सचेंज बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर भी है। जो रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले की जांच में जुटी है। ये एक्सचेंज बिल्डिंग मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। काफी कोशिश के बाद काबू पाया गया।
आग एक्सचेंज बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर एनसीबी का ऑफिस है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में इन दिनों लगातार इसी दफ्तर में पूछताछ के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद रिया को यही एक दिन के लिए रखा गया था।
खबर के मुताबिक एक्सचेंज बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में शाम तक लगी थी। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये भी खबर नहीं आई है कि आग लगने से क्या-क्या नुकसान हुआ है। आग लगने की खबर सुनकर मौके पर मुंबई पुलिस भी पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में रिया चक्रवती को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को इस हफ्ते नोटिस भेज सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल निकलने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को नौ सितंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनसे एनसीबी पूछताछ करेगी। रिया की गिरफ्तारी से पहले भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सांवत को भी ड्रग्स खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार किया गया था।