आरयू वेब टीम। आइफोन निर्माता एपल ने मंगलवार को भारत में अपने पहले एपल स्टोर की शुरुआत कर दी है। एपल के सीईओ टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया। वहीं आज सुबह से ही स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थी। जैसे ही टिम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलने के साथ ही खुशी और कामयाबी का जश्न शुरू हो गया।
वहीं आज के इस खास इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक लॉन्चिंग में शिरकत की है। वे एक दिन पहले ही भारत आ चुके थे। वहीं कुक ने अब से कुछ देर पहले यानी आज सुबह 11 बजे एपल स्टोर का उद्घाटन किया। अब तक कंपनी थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर की मदद से आइफोन और अन्य एपल प्रोडक्ट की बिक्री करती रही है।
वैसे एपल के कई स्टोर तो पहले से ही भारत में है, तो फिर इसमें नया क्या है? दरअसल, अभी जितने भी स्टोर एपल के प्रोडक्ट बेच रहे वो सभी कंपनी के प्रीमियम रिसेलर ही हैं। जानकारी दें कि, प्रीमियम रिसेलर का मतलब ऐसे थर्ड पार्टी स्टोर से हैं, जिन्होंने डिवाइस सेल करने के लिए एपल से लाइसेंस लिया है। वहीं एपल के ऑफिशियल और थर्ड पार्टी स्टोर्स में सबसे बड़ा अंतर है कस्टमर एक्सपीरियंस का। ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स को अपने प्रीमियम कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इसके अलावा भी इन स्टोर्स की कई सारी खासियतें है।
यह भी पढ़ें- भारत में बनने जा रही समुद्र के नीचे पहली सुरंग, 300 Km आवर की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
देखा जाए तो एपल स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से ख़ास तौर से डिजाइन किया गया है। यानी यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। वहीं भारत के इस पहले एपल स्टोर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है, जो आर्टिफिशियल लाइट की कमी को काफी कम कर देते हैं। इस स्टोर में न के बराबर बल्ब और लाइट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं स्टोर में 4।50 लाख टिंबर एलिमेंट्स भी प्रयोग किए गए हैं।