आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नगराम के सलेमपुर अचाका गांव के पास मंदिर के पुजारी राजेश कुमार की त्रिशूल से वारकर निर्मम हत्या से रविवार को सनसनी फैल गयी। पुजारी की लाश नग्नावस्था में उसके ही बिस्तर पर मिली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने घटनास्थल से रक्तरंजित त्रिशूल बरामद करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 45 वर्षीय राजेश पुजारी के साथ ही झाड़ू-फूंक का भी काम करते थे। पुलिस हत्या के पीछे आशनाई व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि नगराम के ही सलेमपुर अचाका गांव के मूल निवासी राजेश कुमार पत्नी शीला, तीन बेटी व एक बेटे को छोड़कर छह सालों से महुली गांव के बाहर स्थित नटबीर बाबा मंदिर में पुजारी का काम करते थे। मंदिर के पास में ही वह झोपड़ी बनाकर रह भी रहे थे। यहीं पर वह गांववालों की झाड़-फूंक भी करते थे। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार के दिन नटबीर बाबा के मंदिर पर गांजा चिलम चढ़ाकर मन्नत मांगने लोग एकत्र होते थे।
यह भी पढ़ें- पत्नियों में झगड़ा होने पर पुरोहित ने ही बंथरा में की थी पहली पत्नी की हत्या, पुलिस को सुनाई थी मंदिर में लूटपाट की झूठी कहानी, गिरफ्तार
नगराम पुलिस के अनुसार आज सुबह नगराम के ही सलेमपुर अचाका गांव निवासी मोहर्रम अली गांव के बाहर बकरी चरा रहा था। तभी झोपड़ी के बाहर चारपाई पर राजेश का रक्तरंजित शव देख उसके होश उड़ गए। मोहर्रम भागता हुआ गांव पहुंचा और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रोते-पीटते परिजन मौके पर पहुंचे। राकेश के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, जबकि उसके चेहरे पर त्रिशूल की नोक व सिर पर त्रिशूल की रॉड से वार किए जाने के निशान थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: प्रेम प्रसंग में ताबड़तोड़ तीन युवकों की हत्या, चिनहट में सगे भाई, गुडंबा में दोस्त तो मलिहाबाद में प्रेमिका के भाईयों ने दिया घटना को अंजाम
सूचना पाकर मौके पर एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, इंस्पेक्टर नगराम व इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे के अलावा डॉग स्क्वॉएड व फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। जांच के दौरान पुलिस को घटना में इस्तेमाल रक्तरंजित त्रिशूल बरामद हुआ। एसीपी मोहनलालगंज ने बताया मृतक के छोटे भाई अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई से जुड़ा लग रहा है, हालांकि पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच करने के साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ कर रही, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।