आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आइसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। इरफान खान की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।
जिस समय इरफान खान ने अंतिम सांस ली उस समय उनके आस-पास परिवार वाले मौजूद थे। इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है। जारी बयान में कहा गया, ” ‘मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है। इरफान खान अक्सर इन शब्दों का प्रयोग किया करते थे। साल 2018 में कैंसर से लड़ते समय भी इरफान ने अपने नोट में ये बात कही थी। इरफान खान बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहा करते थे।” इरफान खान आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि, लॉकडाउन के चलते यह फिल्म सिर्फ दो दिन ही सिनेमाघरों में चल पाई।
वहीं इरफान खान की मौत की खबर देते हुए शूजित सरकार ने ट्वीट कर लिखा, ‘ मेरे दोस्त इरफान, आप लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा जरूर मिलेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति।’ शूजित में अपने ट्वीट में इरफान खान की पत्नी सुतापा और बाबिल का भी जिक्र किया है। शूजित ने अपने ट्वीट के आखिर में इरफान खान को सलाम भी कहा है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे शोले के कालिया, दिल का दौरा पड़ने से निधन
गौरतलब है कि इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे। 25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था, हालांकि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे। इरफान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई थी।
बता दें कि इरफान खान ने साल 2018 में अपनी बीमारी के बारे में खुद खुलासा किया था। उन्होंने फैंस के साथ बेहद भावुक कर देने वाला नोट साझा किया था। इरफान ने ट्वीट में लिखा था, ”अप्रत्याशित चीजें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है। इससे गुजरना काफी मुश्किल है, लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है। इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा। मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं।”
यहां से कि करियर की शुरुआत
एक्टर ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’ और ‘चंद्रकांता’ जैसे सुपरहिट धारावाहिकों में काम किया था। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ‘डर’ सीरियल में इरफान खान मुख्य विलेन के किरदार में नजर आए थे।
इन फिल्मों में किया काम
इरफान खान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 32 साल के फिल्मी कैरियर में इरफान खान ने 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है। कुछ ऐसी भी फिल्में की हैं जो मील का पत्थर साबित हुईं। खास बात है कि इरफान को ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इसके अलावा, उन्होंने मकबूल, लाइफ इन ए मेट्रो, द लंचबॉक्स और अन्य जैसी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार जीते। इरफान ने आजा नचले, हासिल, दिल कबड्डी, किस्सा, लंच बॉक्स, आन, चमकू, डी- डे, सात खून माफ, रोग, सलाम बॉम्बे, रोग कसूर, धुंध और स्लमडॉग मिलियनर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वहीं हॉलीवुड की बात करें तो लाइफ ऑफ पाई, ज्योरासिक वर्ल्ड और अमेजिंग स्पाइडर मैन जैसी फिल्मों में भी इरफान ने अपना हुनर दिखाया।