नहीं रहे इंडियन आइडल फेस जाकिर हुसैन, हार्ट अटैक से मौत

इंडियन आइडल फेस
मोहम्मद जाकिर हुसैन। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही। वॉयस ऑफ इंडिया फेम सिंगर मोहम्‍मद जाकिर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक सिंगर की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। मोहम्‍मद जाकिर हुसैन के आकस्मिक निधन से संगीत जगत के साथ ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे। वहीं पर उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। रिपोर्ट की मानें तो उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके पुरानी बस्‍ती, वार्ड-4, रानी रोड धनवार पारा स्थित आवास पर परिजनों और शुभचिंतकों का पहुंचना शुरू हो गया। आज दोपहर को पुरानी बस्‍ती स्थित ईदगाह कब्रिस्‍तान में उन्‍हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

यह भी पढ़ें- IPS दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

जाकिर को बचपन से ही संगीत और कला के क्षेत्र में खासी रुचि थी। यही वजह है कि उन्‍होंने वॉयस ऑफ इंडिया में अपना परचम लहराया था। इसके बाद से वह छत्‍तीसगढ़ के हर घर में जाने-पहचाने जाने लगे थे। उनके निधन की सूचना से संगीत जगत के साथ ही परिजनों, शुभचिंतकों और फैंस के बीच शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर व डायरेक्टर, सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन