नहीं रहें शिया धर्म गुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्‍यक्ष मौलाना कल्‍बे सादिक

कल्‍बे सादिक

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जाने-माने शिया धर्मगुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के उपाध्‍यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार देर रात निधन हो गया। काफी समय से बीमार चल रहे 83 वर्षीय कल्‍बे सादिक ने ऐरा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान आज रात अंतिम सांस ली।

मौलाना सादिक के बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि उनके पिता कल्‍बे सादिक ने लखनऊ स्थित एरा अस्पताल में रात करीब दस बजे अंतिम सांस ली। दुनिया भर में अपनी उदारवादी छवि के लिए पहचाने जाने वाले मौलाना कल्बे सादिक की मुस्लिमों के साथ ही हिन्‍दुओं में भी अच्‍छी-खासी पहचान थी।

यह भी पढ़ें- मौलान कल्‍बे सादिक के बेटे समेत दस नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा, किया था CAA का विरोध

बताया जा रहा है कि कैंसर, गंभीर निमोनिया और संक्रमण से पीड़ित कल्‍बे सादिक को करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर उन्‍हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया था,  लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को उनकी हालत और भी बिगड़ गई थी और देर रात उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- जाने-माने शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देने के साथ समर्थकों से कि थी खास अपील

कल्‍बे सादिक के निधन पर सीएम योगी के अलावा यूपी की तमाम दिग्‍गज हस्तियों ने शोक जाहिर किया है। यूपी के मुख्‍यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौलाना कल्बे सादिक दुनिया भर में अपनी उदारवादी छवि के लिए जाने जाते थे।