आरयू वेब टीम। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी को छुटकारा नहीं मिल रहा है। देखा जाए तो हर रोज पेट्रोल और डीजल के मूल्य नया रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं। आज यानी 10 अक्टूबर को देशभर में लगातार ईंधन के दरों में इजाफा हुआ है। बात करें दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 104 रुपये और मुंबई में 110 रुपये पहुंच गई है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हुआ। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ, जबकि कोलकाता में आज पेट्रोल 104.80 रुपये और डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 101.53 रुपये और डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढें- देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानें अब कितना बढ़ा आपकी जेब बोझ
इसके अलावा देश के मुख्य शहरों भी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई है, जिनमें-
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 107.77 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर।
लखनऊ में आज पेट्रोल 101.18 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर।
पटना में आज पेट्रोल 107.29 रुपये और डीजल 99.36 रुपये प्रति लीटर।
जयपुर में आज पेट्रोल 111.23 रुपये और डीजल 102.31 रुपये प्रति लीटर।
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 101.82 रुपये और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर।
हैदराबाद में आज पेट्रोल 108.33 रुपये और डीजल 101.27 रुपये प्रति लीटर।
रांची में आज पेट्रोल 98.66 रुपये और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर।
देहरादून में आज पेट्रोल 100.29 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर।
शिमला में आज पेट्रोल 101.58 और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।