नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, दिल्ली में भी सेंचुरी पार

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच बुधवार को दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम ने सेंचुरी पार कर ली है। आज पेट्रोल की कीमत में हुई भारी वृद्धि के बीच दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई।

आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। वहीं डीजल की कीमत भी 89.53 पर पहुंच गईं। बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत 13 से 18 पैसे बढ़ी है, जबकि पेट्रोल की कीमत 33 से 35 पैसे तक बढ़ी है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देश के 730 जिलों में से 332 जिले हैं ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, बंगाल चुनाव के बाद 34वीं बार बढ़ें दाम

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 99.86 रुपये पर पहुंच गई थीं। सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा कर दिया था। वहीं मंगलवार को तेल की कीमतों में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। बता दें कि चार मई के बाद से 37 बार कीमतों में बदलाव हुआ है। इन दिनों में पेट्रोल 9.89 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस तरह डीजल में 35 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

देश के अन्य शहर पटना में पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 97.33 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। रांची में पेट्रोल 95.43 और डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा, मुंबई में 104 तो भोपाल में 106 के पार पहुंचा पेट्रोल, लखनऊ में भी टूटा रिकॉर्ड