आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के पेशावर में भयावह बम धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल है। वहीं हालात को देखते हुए मरने वालों संख्या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। पेशावर के सीसीपीओ ने बताया है कि कोचा रिसालदार स्थित इमामबाड़े में पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने दो पुलिस गार्डों को गोली मार दी और जल्द ही विस्फोटक के साथ परिसर में घुसकर ब्लास्ट कर दिया। यह संभवतः इमामबाड़े में एक आत्मघाती हमला था। पुलिस अभी और अधिक जांच कर रही है। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में बम धमाका, सात की मौत, 70 घायल
वहीं पुलिस अधिकारी वहीद खान ने एपी को बताया कि धमाका तब हुआ, जब नमाज के लिए कोचा रिसालदार मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रत्यदर्शियों में से एक शयान हैदर भी उस वक्त मस्जिद में प्रवेश कर रहे थे, जब उसमें भीषण धमाका हुआ, जिसकी वजह से वह सड़क पर जाकर गिर गए। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपनी आंखें खोली और हर तरफ धूल और शव बिखरे पड़े थे।’ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई मार्किट हैं और शुक्रवार की नमाज के दौरान यहां काफी भीड़ रहती है।
दूसरी ओर हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मची हुई है। डॉक्टरों को कई घायल लोगों को ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल को रेड अलर्ट पर रखा गया है और अधिक चिकित्सा कर्मियों को एलआरएच बुलाया गया है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया है