आरयू ब्यूरो लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया है। इस बीच आज सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में एक जनसभा के दौरान भाजपा विधायक भूपेश चौबे को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। वहीं भाजपा विधायक ने जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पहले हाथ जोड़े, लेकिन जब बात बनते नहीं दिखी तो फिर कान पकड़ कर उठक बैठक करने लगे।
दरअसल, चुनावी मौसम में भाजपा विधायक भूपेश चौबे इन दिनों रैली और जनसभाओं में व्यस्त हैं। विधायक पूरी ऊर्जा के साथ राबर्टसगंज मुख्यालय में एक जनसभा में पहुंचे। इस दौरान विधायक के खिलाफ जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर ही खड़े हो गए, और हाथ जोड़कर पहले माफी मांगी फिर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई। विधायक का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जल्द ही गिरोह के सरगना भी इसी गति को होंगे प्राप्त
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के अलावा सोशल मीडिया पर तमाम लोग बीजेपी विधायक के साथ ही योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहें हैं। यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्विट कर इसे योगी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड करार दिया गया है। साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि जनता को धोखा देने के लिए आज प्यादे जनता के दरबार में उठक-बैठक कर रहे हैं, जल्द ही गिरोह के सरगना भी इसी गति को प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी को लेकर सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
दरअसल, सोनभद्र में सातवें चरण में चुनाव होना है। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। सातवें चरण में नौ जिलों के 54 सीटों पर मतदान होना है। इसमें जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में वोट डाले जाएंगे। दस मार्च को मतगणना होगी।
पांच साल का रिपोर्ट कार्ड-
जनता को धोखा देने के लिए आज प्यादे जनता के दरबार में उठक-बैठक कर रहे हैं, जल्द ही गिरोह के सरगना भी इसी गति को प्राप्त होंगे। pic.twitter.com/jVfY3kTJzv
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 23, 2022